दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी में हिम्मत है तो हेलिकॉप्टर घोटाले में सोनिया गांधी को गिरफ्तार करके दिखाए।
हेलिकॉप्टर घूसकांड में मचे घमासान के बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ये बताने को कहा है कि घूसकांड का पैसा किसे मिला? बीजेपी सोनिया गांधी और कांग्रेस के भ्रस्टाचार पर जब भी हमलावर होती है तो कांग्रेस राज्यसभा नहीं चलने देती।
बड़ा सवाल ये है कि क्या सोनिया गांधी कांग्रेस राज में हुए भ्रष्टाचार के घूसखोरों का नाम बताएंगी ?
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सीधे-सीधे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछा है कि वो बताएं कि हेलिकॉप्टर घूसकांड के पैसे किसे मिले? अमित शाह ने कहा कि कल सोनिया गांधी ने कहा था कि वह किसी से डरने वाली नहीं हैं. लेकिन हम भाजपा वाले संविधान से, नियमों से और लोकलाज से डरने वाले लोग हैं. सुब्रमण्यम स्वामी के अलावा अब तक सोनिया का नाम लेकर सीधे तौर पर बीजेपी का कोई बड़ा नेता नहीं बोल रहा था. लेकिन अब बीजेपी की ओर से मोर्चा खुद पार्टी के अध्यक्ष ने संभाल लिया है.
कल घूसकांड के आरोपों पर सफाई देने के लिए सोनिया जब मीडिया के सामने आई तो उन्होंने आरोपों को खारिज करते हुए नहीं डरने वाला बयान दिया था.
घूसकांड में सोनिया का नाम लिये बिना सुब्रमण्यम स्वामी ने आज फिर राज्यसभा में मुद्दा छेड दिया. नतीजा हुआ कि कांग्रेस के सांसद हंगामा करने लगे और फिर उपसभापति ने तमाम टिप्पणियों को कार्यवाही से निकाल दिया।
सुब्रमण्यम स्वामी अपनी बात कह तो नहीं पाए लेकिन संसद जाने से पहले उन्होंने मीडिया को जरूर ये बताया था कि उनके पास घूसकांड को लेकर कई दस्तावेज मौजूद हैं जिसमै इटली हाइकोर्ट का फैसला प्रमुख है जिसमें सोनिया गांधी का नाम प्रमुखता से लिया गया है। उन्होंने खा कि ऑगस्टा वेस्टलैंड हेलीकाप्टर की डील खुद सोनिया गांधी कर रही थी।
उधऱ ईडी सूत्रों के मुताबिक पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी को ईडी जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाएगा. इस बीच एबीपी न्य़ूज से बात करते हुए पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी के फुफेरे भाई राजीव त्यागी ने कहा है कि घूसकांड से उनका लेना देना नहीं है।
यूपीए राज में इटली से आगूस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर का सौदा हुआ था. इस मामले में इटली की अदालत में साबित हो गया है कि सौदे के लिए घूस दी गई थी. घूस लेने के आरोप सोनिया गांधी और उऩके करीबी नेताओं पर लग रहे हैं. और बीजेपी सोनिया से जवाब मांग रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें