सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्रालय से ईडी को निर्देश हुए हैं की वो 2165.08 करोड़ रुपए के हस्तांतरण को लेकर मायावती के इसारे पर काम करने वाले आनंद कुमार पर कार्रवाई करे। इससे पहले ये फाइल ईडी के हेडक्वार्टर में धूल खा रही थी ।सूत्र बताते हैं कि यहाँ मायावती से मिले कुछ अधिकारियों ने फ़ाइल को दबा रखा था।ज्ञात हो फ़ाइल मे भारी भ्रस्टाचार छुपा हुआ है जो आम जनता के टैक्स से पूर्ववर्ती माया सरकार को मिले पैसों से जुड़ा है। सूत्रों ने बताया कि आनंद कुमार की कम्पनी DLA INFRASTRUCTURE PVT LTD और उससे जुडी कम्पनियों में जनवरी 2011 और सितम्बर 2014 के बीच 2149.5 करोड़ रुपए निकाले गए और 2165.08 करोड़ रुपए जमा किये गए। इतनी भारी रकम किसकी मंजूरी से आयी आदि के स्त्रोत संदिग्ध बताए जा रहे हैं।यदि तथ्य सही पाये जाते है तो मायवती पर गाज गिरना तय है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें