28 अप्रैल 2016

कश्मीर मे हिंदुओं का कत्लेआम, कोई रिपोर्टिंग नही। कहाँ गया मानविधिकार।


उनको मारा गया तब आप बहुत काम जानकारी रखते हैं और बड़े धोखे में हैं 
देखिये ये लिस्ट कब कब हिन्दुओ पर घोर बर्बरता ढाई गयी, पर मानवाधिकारों की बात करने वाले बुद्धिजीवि इसपर कुछ नहीं बोलते 
कोई मीडिया वाला इसे नहीं बताता क्यूंकि हिन्दुओ के जान की कोई कीमत थोड़े है उनकी नजर में
* 1 अगस्त93   को जम्मू में डोडा के भदरबाह क्षेत्र के सारथल में बस रोकर उसमें से हिन्दुओं को छांट कर 17 हिन्दुओं का जिहादियों द्वारा नरसंहार किया गया ।
* 14 अगस्त 1993 को किस्तबाड़ डोडा जिले में जिहादियों ने बस रोककर उसमें से हिन्दुओं को अलग कर 15 हिन्दुओं का कत्ल कर दिया व हिन्दुओं के साथ सफर कर रहे मुसलमानों को जाने दिया।

* 5 जनवरी 1996 में डोडा के बारसला गांव में पड़ोसी जिहादियों द्वारा 16 हिन्दुओं का कत्ल कर दिया गया
* 12 जनवरी 1996 डोडा के भदरबाह में जिहादियों द्वारा 12 हिन्दुओं का कत्ल
* 6 मई 1996 डोडा के सुम्बर रामबन तहसील में 17 हिन्दुओं का जिहादियों द्वारा कत्ल
* 7-8 जून को डोडा के कलमाड़ी गांव में जिहादियों द्वारा 9 हिन्दुओं का कत्ल

* 25 जनवरी 97 को डोडा जिला के सम्बर क्षेत्र में जिहादियों द्वारा 17 हिन्दुओं का कत्ल
* 26 जनवरी 97 को बनधामा श्रीनगर में 25 हिन्दुओं का कत्ल जिहादियों द्वारा किया गया ।
* 21 मार्च 1997 को श्रीनगर के दक्षिण में 20 किलोमीटर दूर संग्रामपुर में जिहादियों द्वारा 7 हिन्दुओं को  घर से निकाल कर कत्ल कर दिया गया
* 7 अप्रैल97 को संग्रामपुर में 7 हिन्दुओं का कत्ल
* 15 जून97 को गूल से रामबन जा रही बस से जिहादियों द्वारा 3 हिन्दू यात्रियों को उतार कर गोली मार दी गई ।
* 24 जून97 को जम्मू के रजौरी के स्वारी में जिहादियों द्वारा 8 हिन्दुओं का कत्ल

* 25 जनवरी98 शाम को दो दर्जन जिहादियों श्रीनगर से 30 कि मी दूर गांव वनधामा में आय चाय पी और आधी रात के बाद गांव में 23 हिन्दुओं का कत्ल कर चले गए । सिर्फ विनोद कुमार बच पाया । जिसने अपने मां बहनों रिश्तेदारों को आंसुओं से भरी आंखों से देखा । वहां चारों तरफ खून ही खून बिखरा पड़ा था ।
* 17 अप्रैल98 को उधमपुर के प्रानकोट व धाकीकोट मे जिहादियों द्वारा 29 हिन्दुओं का कत्ल किया गया । जिसके बाद इन गांव के लगभग 1000 लोग घर से भाग कर अस्थाई शिवरों में रहने लगे ।
* 18 अप्रैल98 को सुरनकोट पुँछ में जिहादियों  द्वारा 5 हिन्दुओं का कत्ल
* 6 मई98 को ग्राम रक्षा स्मिति के 11 सदस्यों का कत्ल
* 19 जून98 को डोडा के छपनारी में 25 हिन्दुओं का कत्ल जिहादियों द्वारा शादी समारोह पर हमला कर किया गया
* 27 जून 98को डोडा के किस्तबाड़ में 20 हिन्दुओं का कत्ल
* 27 जुलाई 98को सवाचलित हथियारों से लैस जिहादियों ने थकारी व सरवान गांव में 16 हिन्दुओं का कत्ल किया ।
* 8 अगस्त 98को हिमाचल प्रदेश में चम्बा और डोडा की सीमा पर कालाबन में जिहादियों द्वारा 35 हिन्दुओं का कत्ल

* 13 फरवरी99 को उधमपुर में जिहादियों द्वारा 5 हिन्दुओं का कत्ल
* 19 फरवरी99 को जिहादियों की इसी गैंग ने रजौरी में 19 व उधमपुर में 4 हिन्दुओं का कत्ल
* 24 जून99 को जिहादियों द्वारा अन्नतनाग के सान्थु गांव में 12 बिहारी हिन्दू मजदूरों का कत्ल
* 1 जुलाई99 को मेन्धार पुँछ में 9 हिन्दुओं का जिहादियों द्वारा कत्ल
* 15 जुलाई99 को डोडा के थाथरी गांव में जिहादियों द्वारा 15 हिन्दुओं का कत्ल
* 19 जुलाई 99को डोडा के लायता में 15 हिन्दुओं का जिहादियों द्वारा कत्ल

* 28 फरवरी 2000को अन्नतनाग में काजीकुणड के पास 5 हिन्दू चालकों का जिहादियों द्वारा कत्ल
* 28 फरवरी को2000 इसी जगह पर 5 सिख चालकों का इन्हीं जिहादियों द्वारा कत्ल
* 1अगस्त2000 को पहलगांव में अमरनाथ यात्रियों सहित सहित 31 हिन्दुओं का आतंकवादियों द्वारा कत्ल कर दिया गया ।
* 1अगस्त 2000को ही अन्नतनाग के ही काजीकुण्ड और अछाबल में 27 हिन्दू मजदूरों का कत्ल ।
* 2 अगस्त2000 को कुपबाड़ा में जिहादियों द्वारा 7 हिन्दुओं का कत्ल
* इसी दिन डोडा में 12 हिन्दुओं का कत्ल
* इसी दिन डोडा के मरबाह में 8 हिन्दुओं का कत्ल
* 24 नवम्बर 2000को किस्तबाड़ में 5 हिन्दुओं का कत्ल

* 3 फरवरी2001 को 8 सिखों का कत्ल माहजूरनगर श्रीनगर में जिहादियों द्वारा किया गया ।
* 11 फरवरी2001 को रजौरी के कोट चरबाल में 15 गुजरों का कत्ल किया गया जिसमें छोटे-छोटे बच्चों का भी कत्ल कर दिया गया ।इनका अपराध यह था कि ये जिहादियों के कहे अनुसार हिन्दुओं के शत्रु नहीं बने ।
* 17मार्च  2001को अथोली डोडा में 8 हिन्दुओं का कत्ल जिहादियों द्वारा किया गया ।
* 2001मई 9-10 को डोडा के पदर किस्तबाड़ में 8 हिन्दुओं को गला काट कर जिहादियों द्वारा हलाल कर दिया गया । सब के सब शव क्षत विक्षत थे ।
* 21 जुलाई2001 को बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा पर हमले में जिहादियों द्वारा 13 हिन्दुओं का कत्ल किया गया । इस हमले मे 15 हिन्दू घायल हुए । जिहादियों ने शेषनाग में बारूदी शुंरगों से विस्फोट कर सैनिकों को गोलीबारी में उलझाकर पवित्र गुफा पर हमला कर भोले नाथ के भक्तों का कत्ल किया ।
* 21 जुलाई 2001को किस्तबड़ डोडा में 20 हिन्दुओं को जिहादियों द्वारा मारा गया
* 22 जुलाई 2001को डोडा के चिरगी व तागूड में 15 हिन्दुओं को उनके घरों से निकाल कर जिहादियों ने कत्ल किया
* 4 अगस्त2001 को डोडा के सरोतीदार में जिहादियों द्वारा 15 हिन्दुओं का कत्ल किया गया ।
* 6 अगस्त2001 को स्वचालित हथियारों से लैस तीन जिहादियों ने जम्मू रेलवेस्टेशन पर हमलाकर 11 लोगों का कत्ल कर दिया व 20 इस हमले में घायल हुए ।

* 1 जनवरी2002 को पूँछ के मगनार गाँव में 6 हिन्दुओं का कत्ल किया गया
* 7 जनवरी 2002को जम्मू के रामसूर क्षेत्र में 17 व बनिहाल के सोनवे-पोगल क्षेत्र में 6 हिन्दुओं का कत्ल किया गया
* 17 फरवरी 2002को रजौरी के भामवल-नेरल गाँव में जिहादियों द्वारा 8 हिन्दुओं का कत्ल किया गया ।
* 14 मई2002 को जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर कालुचक में जिहादियों द्वारा 33 सैनिकों व सैनिकों को परिवारों के लोगों का कत्ल किया गया जिसमे 6 बस यात्री भी शामिल थे ।
* 13 जुलाई2002 को राजीव नगर(क्वासीम नगर) जम्मू में 28 हिन्दुओं का कत्ल किया गया । मरने वालों में 3 साल का बच्चा भी था ।
* 30 जुलाई 2002को जिहादियों ने अमरनाथ यात्रियों को वापिस ला रही कैब को अन्नतनाग में ग्रेनेड हमले से उड़ा दिया ।
* 6 अगस्त 2002को पहलगांव के पास ननवाव में जिहादियों द्वारा भारी सुरक्षा व्यवस्था में चल रहे आधार शिविर मे अमरनाथ यात्रियों पर हमला कर 9 हिन्दुओं को कत्ल किया गया व 33 को घायल कर दिया ।
* 29 अगस्त2002 को डोडा और रजौरी में 10 हिन्दुओं का कत्ल किया गया।
* 24 नवम्बर 2002को जम्मू में ऐतिहासिक रघुनाथ मन्दिर पर हमला कर 14 हिन्दुओं का कत्ल किया गया व 53 हिन्दू इस हमले मे घायल हुए
* 19 दिसम्बर 2002को जिहादियों ने रजौरी के थानामण्डी क्षेत्र मे तीन लड़कियों को बुरका नहीं पहनने की वजह से गोली मार दी ।बुरका पहनाने पर ये जेहादी इसलिए भी ज्यादा जोर देते हैं क्योंकि बुरके को ये आतंकवादी सुरक्षावलों को चकमा देकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए उपयोग करते हैं।

* 24 मार्च 2003को सोपियां के पास नदीमार्ग गांव में जिहादियों द्वार 24 हिन्दुओं का कत्ल कर दिया गया ।
* 7 जुलाई2003 को नौसेरा में 5 हिन्दुओं का कत्ल किया गया ।

* 5 अप्रैल2004 को अन्नतनाग जिले के पहलाम में 7 हिन्दुओं का कत्ल कर दिया गया ।
* 12 जून2004 को पहलगाम में ही 5 हिन्दूयात्रियों का कत्ल इन जिहादियों द्वारा किया गया ।

* 30 अप्रैल2006 को डोडा के पंजदोबी गाँव में जिहादियों द्वारा 19 हिन्दुओं का कत्ल
*  1मई 2006को उधमपुर के बसन्तपुर क्षेत्र में जिहादियों द्वारा 13 हिन्दुओं का कत्ल ।
* 23 मई2006 को श्रीनगर में ग्रेनेड हमले में 7 हिन्दू यात्रियों का कत्ल
* 25 मई2006 को श्रीनगर में ही 3 हिन्दू यात्रियों का ग्रेनेड हमला कर कत्ल किया गया
* 31 मई 2006को ही ग्रेनेड हमला कर 21 हिन्दू घायल किय गए
* 12 जून 2006को फिर ग्रेनेड फैंक कर 1 यात्री का कत्ल किया गया व 31 घायल किये गए ।
* 12 जून 2006को ही जिहादियों द्वारा अन्नतनाग में 8 हिन्दू मजदूरों का कत्ल किया गया व 5 घायल किये गए ।
* 21 जून2006 को गंदरबल श्रीनगर में जिहादियों ने ग्रेनेड हमला कर 5 अमरनाथ यात्रियों को घायल किया ।
* 11 जुलाई2006 को श्रीनगर में ही अमरनाथ तीर्थ यात्रियों को निशाना बनाकर किये गए श्रृंखलाबद्ध ग्रेनेड हमलें में 8 लोग मारे गए व 41 घायल हुए ।
* 12 जुलाई2006 को 7 हिन्दू तीर्थ यात्री श्रीनहर ग्रेनेड हमलों में घायल किये गए । 2006 से 2016 तक भी कश्मीर मे जगह जगह हिन्दुओं पर लगातार अत्याचार जारी है जिनकी न तो रिपोर्टिंग होती है ना ही मीडिया मे खबर बनती है क्योंकि कश्मीर मे हिंदुओं के लिए मानविधिकार सोया हुआ है। इसका एक कारण हिंदुओं का सेक्युलर बनना है उनको सपोर्ट करना है, धर्मपरायण के साथ एकजुटता स्वीकार करना नही।

कोई टिप्पणी नहीं: