27 अप्रैल 2016

हर घपले और घोटाले का कनेक्शन इटली क्यों ? मुख़्तार अब्बास नक़वी

अगस्ता वेस्टलैंड सौदे को लेकर इटली की कोर्ट के निर्णय मे कांग्रेसी नेताओं के नाम आने पर उठे विवाद के बीच कांग्रेस नेतृत्व पर परोक्ष निशाना साधते हुए संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज विपक्षी दल से सवाल किया कि बोफोर्स से अगस्ता तक हर रिश्वत और घोटाले की उड़ान का पसंदीदा पड़ाव इटली क्यों है? नकवी ने तंज कसते हुए कहा कि इस मामले में घूस लेने वालों के लिए सफाई में कहने को कुछ नहीं बचा है।
उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस बताए कि बोफोर्स से अगस्ता तक हर रिश्वत और घोटाले के उड़ान का पसंदीदा पड़ाव इटली क्यों है? ’’ उन्होंने कहा कि उन लोगों की जवाबदेही तय होनी चाहिए जिन्होंने दोनों हाथों से खुलेआम लूट करने और लूटलाबी को छूट दी। नकवी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार आने के बाद लूटलॉबी की तालाबंदी हो गई है और सत्ता के दलालों की नाकेबंदी हो गई है, इसलिए लूटलॉबी के संरक्षक गरीबों के विकास को रोकने के लिए संसद को बंधक बनाने का काम कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने लोकसभा में अगस्तावेस्टलैंड हेलीकाप्टर सौदे पर संसद में चर्चा कराने की आज मांग की और कहा कि उसके नेतृत्व के खिलाफ इस बारे में लगाए जा रहे आरोप आधारहीन हैं। राज्यसभा में मनोनीत सदस्य सुब्रह्मण्यम स्वामी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष का नाम लिए जाने पर सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस सदस्यों के बीच तीखी तकरार हुई और सदन की बैठक कई बार स्थगित करनी पड़ी। भाजपा अगस्तावेस्टलैंड मुद्दे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साध रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं: