24 अप्रैल 2016

मोदी आज़ादी के बाद देश के सर्वश्रेष्ठ नेता। हाशिम अंसारी


आजादी के बाद मोदी देश के बेस्ट लीडर : हाशिम अंसारी
अयोध्या मे बाबरी मस्जिद के मुख्य मुद्दई व पक्षकार हाशिम अंसारी ने कहा है कि आजादी के बाद भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसा देशभक्त और भारत मे रहने वाले विभिन्न समुदायों के लोगों के लिए समर्पित सोच रखने वाला दूसरा राजनेता और कोई नहीं हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अब तक के सर्वश्रेष्ठ नेता हैं। मोदी के कुशल नेतृत्व पर प्रत्येक भारतवासी को गर्व होना चाहिए। आज हमारा भारत विश्व भर में अपनी विशिष्ट पहचान बना रहा है। उन्‍होंने प्रधानमंत्री  मोदी को अयोध्या आने का न्योता दिया और कहा कि उनका हम फूलों से भव्य स्वागत करेंगे।
शनिवार को अयोध्या स्थित अपने आवास पर एक बातचीत में हासिम अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद मोदी जैसा लीडर हिन्दुस्तान में कोई दूसरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मेरे साथ बैठने वाले बहुत से ऐसे मुसलमान हैं जो मोदी की तारीफ करते हैं। मैं खुद मोदी के काम की तारीफ करता हूं। दिल से उनके साथ हूं। अयोध्या समेत पूरे मुल्क में बड़ी संख्या में मुसलमान हैं जो मोदी के साथ हैं। हाशिम ने यूपी के आने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मुसलमानों से मोदी को समर्थन देने की अपील भी की।
उन्होंने कहा कि यह कहने मे मुझे गर्व महसूस होता है कि मोदी ही भारत मे रह रहे मुसलमानों की तकदीर बदलने का दम रखते है।हासिम  ने देश के मुसलमानों से कहा कि वो मीडिया और कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों की ओर से मोदी के प्रति पिछले कई वर्षों में सुनियोजित तरीके से पैदा किए गए खौफ से अब खुद को आजाद कर दें। मोदी का दिल खोलकर साथ दें और एक लीडर के रूप में उनके हाथों को और मजबूती प्रदान करें। हासिम ने कहा  कि वास्तव में देश के मुसलमानों की तकदीर बदलने का किसी में दम है तो वह मोदी में है। कांग्रेस समेत बाकी राजनीतिक दल तो सिर्फ मोदी और भाजपा का झूठा भय दिखाकर आजादी के बाद से सेकुलरिज्म का चोला ओढ़कर अब तक मुसलमानों को छलते ही रहे है। तभी तो देश में आजादी के 67 साल से भी ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी मुसलमानों की तकदीर में कोई बदलाव नहीं आया। इस बारे में देश के प्रत्येक मुसलमान को ठण्डे दिमाग से सोचना चाहिए। 
हासिम ने जोर देकर कहा कि भारत के मुस्लिमों को अब डरने की जरूरत नहीं ।हाशिम ने कहा कि है। कुछ लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से डरने लगे हैं। ये वो हैं जिन्होंने अब तक देश को लूटा और दिल्ली में दलाली की। कुछ वो हैं जो मोदी के देश को नई ऊंचाई प्रदान करने वाले कामों से परेशान हैं। बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो उनसे गलत कम करवाना चाहते हैं लेकिन मोदी कभी ऐसा नहीं करेंगे। अंसारी ने कहा कि मोदी से देश के किसी मुसलमान को डरने की जरुरत नहीं, अब डरें वो जो गलत काम करते हैं और बेईमान हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: