सेविंग ब्लेड को कूड़े व् कचरे में बिलकुल न डालें
जानकारी के अभाव में 90% घरो में ऐसा हो रहा है और अनजाने में हम पाप के भागीदार बन रहे हैं
प्रिय दोस्तों , एक ताजा जानकारी के अनुसार सेविंग करने के बाद कूड़ादान में ब्लेड के फेंकने के कारण हर साल हजारो पशूओ को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है जो कि बेजुबान जानवरों की मोत का एक कारण बना हुआ है।
ध्यान दीजियेगा की कचरे में मुह मारते हुए जब ब्लेड जानवर के गले में फंसता है तो उसकी पीड़ा का अंदाजा भी नही लगा सकते वो बहूत जोर से छटपटाता है और असहनीय पीड़ा होने के कारण प्राण त्याग देता है
दोस्तों, पुराने ब्लेड को कचरे में डालने को बजाए घर पर कोई डिब्बे में डालना सुरु कर दे।
अगर आप हर रोज भी सेविंग करते हैं तो भी आप पांच साल में एक किलो के डिब्बे को पुराने ब्लेड से नही भर पायेगें
और जब आपको लगे की ज्यादा ब्लेड इकट्ठे हो गए है तो उन्हें जमीन में 2-3 फीट नीचे दबा दे।
2-3 महीने में ही उनमे जंग लग जाता है फिर वो किसी को हानि पहुचाने लायक नही रहते।
नोट कीजिये ब्लेड से ज्यादा पैनी इस दुनिया में कोई चीज नही है...तलवार भी नही
कृपया इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर बेजुबान जानवरों को मरने से बचाकर मानवता का परिचय अवश्य दें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें